रूल आउट क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला एक रोमांचक और यादगार मैच था। BTS लॉयन और खान 11 के बीच खेले गए इस मैच में खान 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन बनाए। इसके जवाब में BTS लॉयन ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 58 रन ही बना सकी, जिससे खान 11 ने 11 रन से मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ ही खान 11 ने रूल आउट क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के बाद आयोजक अच्छे खान ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। विनर प्राइज 21,000 रुपये पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि श्री Shaban Ali जी की तरफ से दिया गया।
रनर-अप 11000 का पुरस्कार युवा समाज सेवी श्री Anany Gaurav Mishra जी की तरफ से दिया गया।
इसके अलावा, अर्शी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अर्शी ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट और 57 रन बनाए।
इस टूर्नामेंट का आयोजन एक सफल और यादगार कार्यक्रम था, जिसमें सभी टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजक अक्षय खान और उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई
