विषयः-शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में। महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद कार्यालय के पत्र संख्या-बे०शि०प०/7732-7835 / 2024-25, दिनांक 31.07.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)- बेसिक शिक्षा विभाग, 1/677436/2024, दिनांक 26.06.2024 के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।

(2)- याचिका संख्या-10686/2024 गोविन्द कुमार कौशिक व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 29.07.2024 के अनुपालन में परिषद कार्यालय के पत्र संख्या-बे०शि०प०/7508-7602/2024-25, दिनांक 29.07. 2024 द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मानव सम्पदा पोर्टल के निर्धारित प्रारुप पर दिनांक 30.06.2024 की छात्र संख्या दिनांक 30.07.2024 को सायं 05 बजे तक ऑनलाइन अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर किये गये ऑनलाइन डाटा अपडेशन के उपरान्त डाटा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को उपलब्ध कराते हुए परिषद कार्यालय के पत्र संख्या-बे०शि०प०/7732-7835 / 2024-25, दिनांक 31.07.2024 द्वारा 30.06.2024 की छात्र संख्या के आधार पर अग्रेतर कार्यवाही हेतु समय सारिणी जारी की गयी थी। (3)- प्रकरण में योजित याचिका संख्या-9970/2024 नीरजा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 02.08.2024 को निम्नवत् आदेश पारित किये गयेः-

Leave a Reply