प्रेषकः

राज्य परियोजना निदेशक,

समग्र शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ।

सेवा में,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

समस्त जनपद- उ०प्र० ।

पत्रांक : सामु० सह०/LBD/14996/2023-24 ‘2023-24 लखनऊः दिनांकः 20 मार्च, 2024

विषयः लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के अन्तर्गत हेतु प्रथम चरण में चयनित उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों में एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग, एवं होम एण्ड हेल्थ के टूल्स / इक्विमेंट / सामग्री स्थानीय स्तर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय / महोदया,

कृपया महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, कार्यालय के पत्रांक सामु० सह०/LBD/14609 / 2023-24 लखनऊः दिनांकः 12 मार्च, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। संदर्भित पत्र द्वारा अवगत कराया गया था है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप विद्यालयों को कौशल केन्द्रों (skill hub) के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक से 02 उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों, कुल 1772 विद्यालयों (संलग्नक-2), में ‘लर्निंग-बाय-डूइंग’ कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापक / प्रशिक्षक द्वारा विद्यालय के बच्चों को 04 ट्रेड्स यथा 1 इन्जीनियरिंग एण्ड वर्कशॉप, 2- एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट, 3- एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग, 4- होम एण्ड हेल्थ के विभिन्न गतिविधियों का बच्चों के साथ सम्पादित किया जायेगा। इन चयनित विद्यालयों में प्रयोगशाला की स्थापना हेतु 04 ट्रेड्स के कुल 155 प्रकार के विभिन्न टूल्स/इक्विमेंट एवं लैब सेटअप मटीरियल राज्य स्तर से चयनित फर्म केन्द्रीय भण्डार द्वारा विद्यालयों में सीधे आपूर्ति की जायेगी।

इन चयनित विद्यालयों में एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग, तथा होम एण्ड हेल्थ के कुल 50 प्रकार के शेष टूल्स/इक्विमेंट / सामग्री जिनकी स्थानीय स्तर उपलब्धता पर है, इन्हें विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यमं से क्रय किया जाना है। उक्त टूल्स / इक्विमेंट / सामग्री का मूल्य सहित विवरण पत्र के साथ संलग्न है (संलग्नक-1)। इस सम्बन्ध में टूल्स/इक्विमेंट/ सामग्री क्रय करने हेतु प्रति विद्यालय रूपये 28,770/- की लिमिट जनपदों को जारी की जा रही है, जिसका विवरण निम्नवत् हैः-

Leave a Reply