महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं
राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय
समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ – 226007
प्रेस विज्ञप्ति
(नि:शुल्क प्रकाशन हेतु)
पत्रांक: महा०नि०/एम.आई.एस./मानव सम्पदा/ 7811 /2025-26
दिनांक: 09 जनवरी, 2026
विषय: दिनांक 09 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक मानव सम्पदा पोर्टल संबंधी सर्वर के अनुरक्षण कार्य के संबंध में।
बेसिक शिक्षा विभाग के मानव सम्पदा पोर्टल के सर्वर का अनुरक्षण (Server Maintenance) कार्य दिनांक 09 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक (कुल 04 दिवस) किया जाएगा। इस अवधि में मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित सेवाएं बाधित रहेंगी।
सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे उक्त से अवगत होते हुए इस अवधि में अपने आवश्यक कार्यों की योजना तदनुसार सुनिश्चित करें।
(हस्ताक्षर)
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उ०प्र०