मार्च के पहले महामुकाबले का गवाह बनेगा नरकटिया मैदान, याकूब एकादश बनाम बेसिक वारियर्स के मध्य होगी कड़ी टक्कर, दर्शकों का रहेगा हुज्जुम, दोनों ही टीमें करना चाहेगी जीत से शुरुआत, खराब मौसम में भी दर्शक बनाये हुए है लगातार नजर
दर्शकों का इंतिजार पूरे 7 दिनों के बाद कल खत्म हो जाएगा क्योंकि वह घड़ी आ ही गई है जिसके दर्शकों को सप्ताह भर इंतिजार रहता है। कल यानी मार्च माह के पहले रविवार को सुबह याकूब एकादश व बेसिक वारियर्स बलरामपुर मैदान में आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों के तरकश में बेहतर से बेहतरीन खिलाड़ी भरे पड़े हैं। यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम विजय हासिल करेगी।
क्रिकेट जानकारों की माने तो दोनों ही टीमें भारत की आत्मा बन चुके क्रिकेट के मंझे हुए खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं। शौंक इतना है कि अपने व्यस्ततम जीवन से खेल के लिए समय जरूर निकाला जाता है।
जहां याकूब एकादश के पास रजत सिंह जैसे एक ऐसा चेहरा है जो स्थानीय टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है वहीं दूसरी ओर अनुभवी अध्यापकों से सजी टीम है जिसमे अनुभव की कोई कमी नहीं है।
देखा जाए तो अभी तक का कोई भी मुकाबला एकतरफा नहीं रहा है लेकिन याकूब एकादश का पलड़ा भारी है क्योंकि पिछले 8 मुकाबलों में से 6 मुक़ाबले याकूब एकादश ने अपने नाम किये है जबकि बेसिक वारियर्स को केवल 2 जीत ही हाथ लगी हैं। याकूब एकादश टीम में युवाओं की भरमार होने से फील्डिंग भी बेसिक वारियर्स से 21 साबित होती है, किन्तु बेसिक वारियर्स में देवेंद्र, अश्वनी, और ओम के आने से बैटिंग और बोलिंग खेमा बहुत मजबूत हो गया है।
आज के मौसम को देखते हुए फिलहाल लग रहा है कि कल का महामुकाबला रदद् भी हो सकता है किंतु बारिश से भी दर्शकों तथा क्रिकेट के प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है और दर्शक लगातार कल सुबह के मुकाबले का इंतिजार कर रहे हैं। मुकाबला सुबह 7:00 बजे खेला जाना है।