Spread the love

परिषदीय विद्यालयों में आने वाली स्पोर्ट ग्रांट का सत्यापन किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है देखें पूरा आदेश। समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्पोर्ट ग्रांट हेतु प्राथमिक विद्यालयों में 5000 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 8000 रूपये धनराशि प्रेषित की जाती है। स्पोर्ट सामान SMC बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए खरीदा जाना है।

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें