सीखो भर्रा, सिखाओ भर्रा
परिषदीय विद्यालयों में आने वाली स्पोर्ट ग्रांट का सत्यापन किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है देखें पूरा आदेश। समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्पोर्ट ग्रांट हेतु प्राथमिक विद्यालयों में 5000 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 8000 रूपये धनराशि प्रेषित की जाती है। स्पोर्ट सामान SMC बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए खरीदा जाना है।