-4
File No.68-5099/117/2024-5 ()-
महत्वपूर्ण/आवश्यक
प्रेषक डा0 एम 0 के0 शन्मुगा सुन्दरम् प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन।
सेवा में,
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला परियोजना समिति, समस्त जनपद, उ० प्र०।
बेसिक शिक्षा अनुभाग-5
लखनऊः दिनांक #Approved Date
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन हेतु कार्यक्रम SHARDA (स्कूल हर दिन आये) के अन्तर्गत परिवार सर्वेक्षण के सम्बन्ध में। महोदय/महोदया,
उपर्युक्त विषयक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संख्या- 49/68-5/2020 दिनांक 28 जनवरी 2020 एवं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के पत्रांक संख्याः 6 ए-2 सामु० सह 0/ शारदा/113/2022-23 दिनांक: 05 अप्रैल, 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में आउट ऑफ स्कूल वच्चों के चिह्नीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन हेतु प्रदेश के समस्त परिवारों का सर्वेक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किए गये। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत यह प्रावधान है कि 06-14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो आउट ऑफ स्कूल हैं उनका चिह्नीकरण करते हुए उनका नामांकन आयु संगत कक्षा में कराया जाये और उन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जाये।
देखे पूरा आदेश