• परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक की बैठक आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांक-सामु० सह०/PTM/12682/2023-24 दिनांक 16.01.2024 द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के अर्न्तगत विभिन्न हकदारियों आदि पर निगरानी की व्यवस्था एवं सामुदायिक सहभागिता को बढावा देने तथा बच्चों के नामांकन, उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि गृह कार्य एवं छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से वार्षिकोत्सव एवं अध्यापकों एवं अभिभावकों की नियमित बैठकें आयोजित कर उनके साथ पारस्परिक विचार विमर्श की आवश्यकता है। तत्क्रम में समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट एवं के०जी०बी०वी० विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक की बैठक आयोजित की जानी है। बैठक के आयोजन हेतु प्रति विद्यालय 800.00 की धनराशि प्रेषित की जायेगी।

उक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समयार्न्तगत आप अपने विकासखण्डों के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट एवं के०जी०बी०वी० विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक की बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply