Spread the love

कृपया उपर्युक्त विषयक कार्यालय पत्राक शि०नि० (बे०) / 91139-91309/2023-24 दिनांक 19.03.2024 एवं शि०नि० (बे०)/91565-811/2023-24 दिनांक 20.03.2024 बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/41410-582/2023-24 दिनांक 15.02.2024, पत्रांक बे०शि०प०/43273-522 / 2023-24 दिनांक 07.03.2024 एवं पत्रांक बे०शि०प०/43974-44223/2023-24 दिनांक 13.03.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का

कष्ट करें जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में वार्षिक परीक्षा दिनांक 20.03.2024 से दिनांक 27.03.2024 तक आयोजित एवं मूल्यांकन के उपरान्त दिनांक 31.03.2024 को प्रगति पत्र वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.03.2024 (रविवार) का अवकाश होने के कारण अपनी सुविधानुसार परीक्षा समाप्ति एवं मूल्यांकन के उपरान्त दिनांक 31.03.2024 के पूर्व किसी भी कार्यदिवस में प्रगति पत्र (रिपोर्ट कार्ड) वितरित करना सुनिश्चित करें।

कृपया उक्त के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

भवदीय

(प्रताप सिम बघेल)

शिक्षा निदेशक (बेसिक)

उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें