पत्रांकः गुण०वि०/प्रिंटरिच सामग्री / 4612/2024-25 दिनांक 200 2024 विषयः विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रिंटरिच सामग्री के उपयोग सम्बन्धी दिशानिर्देश के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
“निपुण भारत मिशन” के अन्तर्गत बालवाटिका से कक्षा-2 तक के छात्र-छात्राओं में भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विभिन्न गतिविधियों का कियान्वयन किया जा रहा है। समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में पी०ए०बी०, भारत सरकार द्वारा अन्य गतिविधियों के साथ ही निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्रिंटरिच सामग्री एवं तालिका आदि के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया है।
तत्कम में जेम के माध्यम से चयनित आपूर्तिकर्ता (L1) द्वारा प्रिंटरिच सामग्री, तालिका एवं शिक्षक प्रशिक्षण हैण्डआउट का मुद्रण के उपरान्त जनपदों में आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा चुकी है। इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/प्रिंटरिच सामग्री/2092/2024-25 दिनांक 10 जून, 2024 (प्रति संलग्न) द्वारा मुद्रित करायी गयी सामग्री का संक्षिप्त विवरण उल्लिखित करते हुये आपूर्तित समस्त शैक्षणिक सामग्री की विद्यालय स्तर तक आपूर्ति के संबंध में परिवहन आदि पर होने वाले व्यय के लिये धनराशि की लिमिट एवं निर्देश निर्गत किये गये हैं।
deदेखें पूरा आदेश।