जनपद बलरामपुर में इन दिनों टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। 2016 में गठित अध्यापकों से सुसज्जित क्रिकेट टीम ग्रुप बेसिक वारियर्स द्वारा कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में जनपद बलरामपुर के बेसिक के अध्यापक खिलाड़ियों से सुसज्जित 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट की डेट की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गयी है। यह टूर्नामेंट 15, 16 व 17 सितम्बर को जनपद के स्पोर्ट स्टडीयम में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए सभी तीन पुरजोर तरीके से तैयारियों में लगी हैं। रविवार 1 सितम्बर से वार्म अप मुकाबले शुरू हो गए हैं। वार्म अप मैचों में अभी तक पचपेड़वा आगे चल रही है जिसमें अभी तक अपने 3 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारा है। पचपेड़वा में बलरामपुर, शिवपुरा व गैसड़ी की टीमों को हराते हुए प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की है।

फ़िलहाल लग रहा है कि पचपेड़वा प्रथम संस्करण को अपने नाम कर सकती है। बाकी तो मुकाबलों में ही पता चलेगा। देखें वार्म अप मैचों की पॉइंट्स टेबल

Leave a Reply