साथियों..!
हम लोग पदोन्नति हेतु संघर्ष अपने बल बूते पर ही करते आए हैं और भविष्य में भी जारी रहेगा..
अन्तिम चरण में हमें RSM का सहयोग अवश्य प्राप्त हुआ है! Rsm के पदाधिकारियों से परसों ही मेरी विस्तृत वार्ता भी हुई थी उन्होंने कल शाम को ही सचिव महोदय से बात करके मुझे अवगत कराने को कहा था शायद किसी कारण वश आज उनसे वार्ता नहीं हो पाई.. !
ख़ैर कल अगर संगठन से कोई सकारात्मक जवाब मिलता है तो सही अन्यथा कल हमारे सक्रिय साथी स्वयं सचिव महोदय से मिलकर पुनः अपना पक्ष रखेंगे.. जैसा भी होगा बाद में देखा जाएगा!
कोर्ट आदेश का बिन्दु ८ अपने पक्ष में है दिसम्बर माह से ही पदोन्नत वेतन मान तथा शीघ्र ही विद्यालय आवंटन की समय सीमा तय करवाने के लिए यदि आवश्यक हुआ तो उसके लिए अब कोर्ट भी विकल्प हो सकता है..!
राजीव गौड़
परसेण्डी सीतापुर