उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जूनियर बेसिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रमोशन प्रक्रिया ने अचानक तीव्र गति पकड़ी है। बलरामपुर जनपद में भी प्रमोशन प्रक्रिया तेजी से आरम्भ हो चुकी है। दो दिन पहले ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अनन्तिम सूची को सत्यापित व TET अंकपत्रों का मिलान करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दी है। जल्द ही जनपद की अंतिम सूची विभागीय साइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

यदि बात की जाए कि जनपद बलरामपुर में कितने पदों ओर प्रमोशन होना है तो सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट तेजी से वायरल है कि उच्च प्राथमिक के सहायक पद के लिए 504 पद तथा प्राथमिक स्तर पर प्रधानाध्यापक के लिए 674 पदों को मिलाकर कुल 1178 पदों पर प्रमोशन किया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सत्यापन हेतु प्रेषित सूची में 1300 शिक्षकों के नाम थे तब हो सकता है कि सोशल मीडिया से प्राप्त आंकड़े सही हों।

प्रमोशन प्रक्रिया कब तक समाप्त होगी अभी इसका कोई समय निर्धारित नहीं है किन्तु लगभग सभी जनपदों ने अंतिम सूची विभागीय वेब साइट पर अपलोड कर दी है तो हो सकता है कि एक महीने से भी कम से में ही प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए।

अपने अपने ब्लॉकों में कार्य करते हुए सभी अध्यापको को काफी समय हो गया है तो सभी अध्यापकों के मन मे यह विचार जरूर होगा कि अपने ही ब्लॉक में विद्यालय मिल जाये तो ठीक रहेगा। ऐसे में सभी के मन में यह प्रश्न भी उठ रहा है कि क्या विद्यालय आबंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, क्या विद्यालय आबंटन के समय विकल्प दिए जाएंगे? कुछ दिनों पहले हुए अंतर्जनपदीय ट्रांसफर तथा 68500 के ट्रांसफर के समय ऑनलाइन प्रक्रिया से विद्यालय आबंटित किये गए हैं जिसमें ऑनलाइन काउंसिलिंग में उपलब्ध विद्यालयों में से विकल्प लिए गए थे अतः विद्यालय आबंटन के समय विकल्प मांगने के काफी ज्यादा चांस लग रहे हैं।

फिलहाल अभी समय, आबंटन के प्रकार के बारे में कोई दिशा निर्देश उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

अपने जनपद की वरिष्ठता सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply