कृपमा शासनादेश संख्या-36/2024/1/797962/2024-68-5099/407/2024, बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, दिनाक 18 नवम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य प्रेषण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में में है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के कम में संदर्भित शासनादेश दिनांक 18 नवम्बर, 2024 द्वारा बालवाटिका से कक्षा-2 के लिये वर्ष 2026-27 तक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

2- राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/निपुण भारत-5/6500/2024-25 दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 को साताय में पत्रांक-7823/2024-25 दिनांक 21 नवम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा निपुण भारत मिशन को संशोधित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के दृष्टिगत डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से विद्यालयों का माह दिसम्बर, 2024 तथा फरवरी, 2025 में आकलन कराये जाने के लिये दक्षताओं की सूची संलग्न कर प्रेषित की गयी है। उक्त पत्र द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि माह दिसम्बर, 2024 का आकलन नामांकन आधारित होगा तथा माह फरवरी 2025 में शेष विद्यालयों का आकलन कराया जायेगा। उक्त आकलन में किसी विद्यालय में 80% से अधिक छात्र-छात्राओं के निपुण पाये जाने पर विद्यालय को ‘निपुन विद्यालय” तथा किसी विकासखण्ड के ४०१७ विद्यालयों द्वारा निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल किये जाने की दशा में ‘निपुण विकासखण्ड घोषित किया जायेगा।

तत्कम में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन कराये जाने के दृष्टिगत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा निपुण विद्यालय आकलन हेतु स्व नामांकन किया गया है। अतः उक्त विद्यालयों के 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं का संशोधित निपुण लक्ष्यों के आधार पर डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 से आकलन प्रारम्भ कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त आकलन के उपराना निपुण विद्यालय’ की घोषणा की जायेगी। निपुण विद्यालय’ घोषणा के संबंध में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है-

Leave a Reply