कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर
पत्रांक : समग्र शिक्षा / यू-डायस/अपार/7398-7408 /2024-25
दिनांक : 22/01/2025
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद-बलरामपुर ।
विषय – समस्त विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह गुरूवार एवं शुक्रवार को मेगा अपार दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक-महा०नि०/एम०आई०एस०/9502/2024-25 दिनांक 21-01-2025 द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) बनाये जाने की प्रगति में और तेजी लाये जाने के लिए प्रत्येक सप्ताह गुरूवार एवं शुक्रवार को विद्यालय स्तर (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त आदि) पर “अपार मेला” का आयोजन करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आई०डी० दिनांक 05 फरवरी 2025 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपार आई०डी० सृजन का कार्य भारत सरकार की प्राथमिकता विन्दुओं में सम्मिलित है। विकास खण्डवार अपार आई०डी० पेन्डेन्सी का विवरण निम्नवत् है