प्रेषक,

सचिव

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ।

सेवामें,

समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तर प्रदेश ।

पत्रांकः मा०शि०प०/सिस्टम सेल / 716

दिनांक: 20 फरवरी, 2024

विषयः वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के विषयों एवं जेण्डर कोड की त्रुटियों के निवारण के सम्बन्ध में।

महोदय,

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एव इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों

को परीक्षा में सम्मिलित होने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्यों द्वारा छात्र/छात्राओं के अपलोड कराये गये शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण / संशोधन हेतु छात्रहित में 04 बार बोर्ड की वेबसाइट कियाशील करते हुये छात्रों के विषयों एवं उनके जेण्डर कोड को प्रधानाचार्यों के माध्यम से संशोधित कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी जनपदों से इस आशय की सूचनायें प्राप्त हो रही हैं कि कतिपय छात्र/छात्राओं के विषय एवं जेण्डर कोड प्रधानाचार्यों द्वारा अभी भी संशोधित कराये जाने अवशेष रह गये है। इससे स्पष्ट है कि कतिपय प्रधानाचार्यों ने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है।

अतः छात्रहित में ऐसे अवशेष संशोधनों का साक्ष्यों के आधार पर परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनके जेण्डर कोड को संशोधित करायें। साथ ही जनपद में प्रश्नपत्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षार्थियों के विषयों को भी संशोधित कराते हुए संशोधित विषयों की परीक्षा में सम्मिलित करायें तथा कृत कार्यवाही की कार्योत्तर स्वीकृति परिषद के सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय सचिवों से प्राप्त कर लें। इसके साथ ही ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध यथावश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।