विषयः इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा वर्ष-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में।
महोदय,
वर्ष 2025 की इण्टरमीडिएट की प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा से सम्बन्धित नियुक्त परीक्षकों के नियुक्ति पत्र एवं अन्य प्रपत्र मुद्रित होकर कम्प्यूटर फर्म द्वारा आपको निम्नवत विवरण के अनुसार दिनांक 11-01-2025 तक प्राप्त करा दिये जायेंगे :-
(1) परीक्षकों के नियुक्ति पत्र-एक प्रति।
(2) विद्यालयों के फारवर्डिंग एवं शिफ्टिंग पत्र-दो प्रति।
(3) विद्यालयवार नियुक्त परीक्षकों की सूची दो प्रति।
(4) परीक्षक सूची-तीन प्रति।
(5) प्रतीक्षा सूची-तीन प्रति।
उक्त प्रपत्रों की प्रयोगात्मक अनुभाग के सहायकों/ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा विधिवत जॉच कर ली जाय। परीक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद के पोर्टल पर अपलोड करायी गयी सूचनाओं के आधार पर की गयी है तथापि परीक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में यदि कोई विसंगति परिलक्षित हो तो उसे कार्यालय स्तर पर ही संशोधित कर लिया जाय ।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं उन्हीं विद्यालयों में सम्पन्न होंगी, जहाँ सम्बन्धित छात्र/छात्रा अध्ययनरत हैं। उक्त विद्यालयों में प्रयोगशाला, आवश्यक उपकरण और सामग्री की उपलब्धता के साथ ही सी०सी०टी०वी० कैमरों की स्थापना व क्रियाशीलता भी सुनिश्चित करायी जाय। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में यह सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षक अपने साथ आधार कार्ड अथवा मान्य पहचान पत्र आवंटित विद्यालय में अवश्य ले जाएं तथा परीक्षक के उस पहचान पत्र की छायाप्रति आवंटित विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप में अपने पास सुरक्षित रखें। विद्यालयों द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाएँ अनिवार्य रूप से वायस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेंगी और इसकी रिकार्डिंग सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा अपने पास सुरक्षित रखी जायेगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय ।
प्रयोगात्मक परीक्षा प्रथम चरण में दिनांक 23 जनवरी, 2025 से आरम्भ होगी। अस्तु परीक्षकों से सम्बन्धित समस्त आवश्यक प्रपत्रों यथा फावर्डिंग/ शिफ्टिंग सूची एवं परीक्षक सूची को जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिनांक 15-01-2025 तक इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये जायें कि वे इन्हें अपने जनपद के समस्त विद्यालयों को तत्काल वितरित करा दें।

