गत दिनों जनपद बलरामपुर में ऐसे शिक्षकों के पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया था। जिससे समस्त शिक्षक संघ एकजुट हुए और BSA कार्यालय में ज्ञापन देने पहुचें। दिनाँक 27 फरवरी 2024 को BSA के समक्ष उपस्थित होने तथा अपनी वार्ता के फलस्वरूप BSA ने समस्त 347 अध्यापकों का वेतन बहाल कर दिया। समस्त शिक्षक संघों ने तुरंत यह सूचना पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर की आइये देखें किस प्रकार मिली ये जानकारियां।

सम्मानित शिक्षक साथियों एंव शिक्षिका बहिनों
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सागर पाठक जी के नेतृत्व में 347 विद्यालयों के रोके गये वेतन बहाली में पूर्व में दिये गये ज्ञापन के उपरांत आज 27 फरवरी को वार्ता के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया के वेतन बहाल किया गया

UPPSS मीडिया सेल BLP

रोके गए 347 विद्यालयों के दिये गए ज्ञापन दिनांक24-02-2024 के क्रम में जिला बेसीक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा भुगतान करने हेतु बात मान ली गयी है,परन्तु छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु जोर दिया गया है।
ज्ञान सागर पाठक अद्यक्ष, शिवकुमार सोनी

*शिक्षक एकता जिन्दाबाद।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में 347 विद्यालयों के रोके गए वेतन को बहाल कर दिया गया है।साथ ही उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया है।
आपका
अजय प्रताप सिंह (जिलाध्यक्ष)
मंगल देव मिश्रा (जिला महामंत्री)
एवं समस्त कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलरामपुर।

Leave a Reply