Road SAFETY MANAV SHRINKHLA

विषय : दिनांक 23.01.2025 को मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक मुख्य सचिव महोदय, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-03/2025/151/ तीस-3-2025 (ई 1074524) परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 20.01.2025 जो समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को सम्बोधित है, जिस पर आयुक्त महोदय, देवीपाटन मण्डल द्वारा अधोहस्ताक्षरी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसमें नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर दिनांक 23 जनवरी 2025 को प्रत्येक जनपद में पूर्वान्ह 11.00 बजे से कक्षा कक्षा-8 से 12 तक समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया जाने के सम्बन्ध में प्रेषित है उक्त मानव श्रृंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, एन.जी.ओ., स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन.एस.एस., एन.सी. सी., स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता की सुनिश्चित की जानी है।

उक्त क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्राथमिकता के आधार पर जनपद अन्तर्गत परिवहन विभाग से समन्वयक स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाना सुनिश्चित करें। संलग्नक : उक्तवत् ।

Leave a Reply