Spread the love

प्रश्न उत्तर01 बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत स्थायी शिक्षक अध्ययन पूर्ण करने हेतु कौन से अवैतनिक अवकाश प्राप्त कर सकता है। राज्य कर्मियों को अध्ययन अवकाश दिये जाते है। परिषदीय विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को अध्ययन अवकाश अनुमन्य नही है।

02 असाधारण अवकाश (अवैतनिक) प्राप्त किये जाने की शर्तें स्पष्ट करे। असाधारण अवकाश निम्न विशेष परिस्थितियो में स्वीकृत किया जा सकता है–1–जब अवकाश नियमों के अधीन कोई अन्य अवकाश देय न हो।2–अन्य अवकाश देय होने पर भी सम्बन्धित कार्मिक असाधारण अवकाश प्रदान करने के लिए आवेदन करें।

03 किन शर्तों के अधीन शिक्षक के असाधारण अवकाश को अस्वीकृत किया जा सकता है ? बिन्दु संख्या– 02 में स्थिति स्पष्ट कर दी गयी है।

04 किन शर्तों के अधीन अवकाश हेतु प्रार्थना–पत्र स्वीकार किये जा सकते है ? वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड–2 भाग 2 से 4 के मूल नियम 67 अनुसार किसी अवकाश दावा या मांग अधिकार स्वरूप नहीं किया जा सकता। अवकाश लेने का दावा ऐसे नहीं किया जा सकता जैसे कि वह एक अधिकार हो।

जब जनसेवाओं की आवश्यकताए ऐसी अपेक्षा करती हो तो किसी भी प्रकार के अवकाश को निरस्त करने या अस्वीकृत करने का अधिकार अवकाश प्रदान करने हेतु सक्षम प्राधिकारी के पास सुरक्षित है इस सम्बन्ध अवकाश स्वीकृत करने वाला अधिकारी किसी भी अवकाश को जनहित में अस्वीकृत करने के लिए सक्षम होता है।

05 क्या बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश हेतु जनपदवार भिन्न–भिन्न नियम है ? उत्तर दिया जाना सम्भव नही है। (हाइपोथेटिकल)06 असाधारण अवकाश प्रदान करने हेतु अधिकृत अधिकारी कौन है ? सूचना अस्पष्ट है।

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें