महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा, लखनऊ के पत्रांक-सामु० सह०/स्कूल चलो अभियान/2306/2024-25 लखनऊः दिनांकः 18 जून, 2024, सामु० सह०/स्कूल चलो अभियान/2305/2024-25 लखनऊः दिनांकः 18 जून, 2024 एवं सामु० सह०/रकूल चलो अभियान/2317/ 2024-25 लखनऊः दिनांक 18 जून, 2024 एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक एस०एस०ए०/स्कूल चलो अभियान / 2248-57/2024-25 दिनांक 20 जून, 2024 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत नामांकन एवं प्रेरणा पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित कराया जाना था।

उक्त निर्देश देने के उपरांत भी प्रेरणा पोर्टल पर आपके विद्यालय में कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में शून्य नामांकन प्रदर्शित हो रहा है जो अत्यन्त खेदजनक है। इससे यह प्रतीत होता है कि आप द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सजग नहीं है तथा उच्चाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है जो न तो आपके हित में और न ही विभाग के हित में है।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा महोदया द्वारा दिनांक 09.08.2024 को ऑनलाइन बैठक में नामाकंन की समीक्षा की गयी जिसमें जनपद में कक्षा 1 में 31 विद्यालय में शून्य नामांकन पाया गया एवं कक्षा 6 में 05 विद्यालयों में शून्य नामाकंन पाया गया। नामांकन शून्य पाये जाने पर महानिदेशक महादेया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है। शून्य नामांकन वाले विद्यालयों का विवरण निम्नाकिंत है:-