बलरामपुर,
सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे अन्यथा 2024 मे वोट की चोट के लिए रहे तैयार

आज दिनांक 29 सितम्बर दिन शुक्रवार को पेंशन मेमोरेंडम/पुरानी पेंशन को लेकर बिशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे ऐसो उ प्र जनपद बलरामपुर की एक बैठक प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान के अध्यक्षता एवं संचालन महामंत्री तुलराम गिरी द्वारा नार्मल स्कूल के प्रांगण मे की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज से पुरानी पेंशन बहाली/पेंशन मेमोरेंडम जारी करने हेतु प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री को पत्र /पोस्ट कार्ड लिखा जाना है जिसमे जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने पत्र लिखकर सरकार से पुरानी पेंशन/मेमोरेंडम जारी करने हेतु गुहार लगाई।

        *विदित हो कि केंन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन जनवरी 2004 से पहले निकाला था परन्तु नियुक्ति बाद में हुई थी ऐसे कर्मचारियों / शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने हेतु पेंशन मेमोरेंडम जारी कर रखा है जिसका लाभ भी केन्द्र के प्रभावित लोगों को मिला। परन्तु इसके विपरीत कहने को तो डबल इंजन सरकार परन्तु उ प्र सरकार ने इस पेंशन मेमोरंडोम अब तक उ प्र मे जारी नहीं किया जिसका खामियाजा प्रभावित शिक्षक/कर्मचारी भुगत रहें है।*      

*और अब तक प्रदेश के कार्मिको को इसका लाभ नहीं मिल सका पेंशन मेमोरेंडम उ प्र मे भी जारी हो इसके लिए संगठन ने पूर्व मे भी काफी प्रयास किया है परन्तु सरकार टस से मस नही हो रही।
*इस हठधर्मी सरकार से आर -पार की लडाई हेतु संगठन ने ऐलान किया है।*
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा यदि सरकार ने इस दौरान पेंशन/मेमोरेंडम जारी नही किया तो द्वितीय चरण नवम्बर माह मे प्रदेश नेतृत्व अनशन/धरना/हडताल करने हेतु बाध्य होगी।
महामंत्री तुलराम गिरी ने पत्र अभियान के सम्बोधन मे कहा यदि वर्तमान सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषडा नही करती तो अबकी बार हम सब व हमारा परिवार मिलकर इस सरकार को वोट की चोट देकर इसे सत्ता से हटाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मसूद आलम अंसारी, बरि उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा,आडीटर चन्द्रेश मिश्रा,विनोद चौहान, रामानुज वर्मा,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप चौहान ,राहुल श्रीवास्तव, निर्मल कुमार द्विवेदी, डा उत्तम चन्द्र गुप्ता, शिवाकांत त्रिपाठी, पंकज श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप मिश्रा आदि शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply