Spread the love

कड़ाके की ठंड के चलते तीन जनपदों में विद्यालयों का अवकाश किया गया हैं कहीं कहीं तो अध्यापकों को विद्यालय बुलाया गया हैं इन जनपदों में बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल हैं । जिनके समीप के जनपद बलरामपुर में अभी तक अवकाश की कोई सूचना नहीं है। देवीपाटन मंडल में दो दिन से पारे में तेजी से गिरावट आई है। पूरा दिन कोहरा व ठंड में ही गुजर रहा है। अब विद्यालयों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शर्दियों का अवकाश भी रहेगा। पढ़े तीनों जनपदों के आदेश

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें