कृपया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक-D.O.No.02-05/2024-IS.14 दिनांक-09 जुलाई 2024 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की अवधि में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं के०जी०बी० विद्यालयों में “शिक्षा सप्ताह मनाये जाने के लिये निदेश निर्गत किये गये हैं। उक्त अवधि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर एन०ई०पी० के अंतर्गत प्रारम्भ किए गए परिवर्तनकारी सुधारों के संबंध में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य शिक्षार्थियों, शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है तथा नीति निर्माताओं और शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न हितधारकों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

“शिक्षा सप्ताह” के अंतर्गत दिवसवार गतिविधियों के आयोजन हेतु विस्तृत विवरण संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं के०जी०बी० विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का अनुश्रवण विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। तत्संबंधी कियान्वित की जाने वाली गतिविधियों की सूचना/बेस्ट प्रैक्टिसेज/फोटोग्राफ इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।