प्रेस विज्ञप्ति
सत्र 2024-25 में स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के संबंध में।
गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई तथा वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। तीनों स्पोर्ट्स कालेज में इस बार प्रवेश के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन ही मान्य होगें। इनमें विभिन्न खेलों के लिए कक्षा-6 में दाखिले होंगे। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों की उम्र 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। मण्डलीय मुख्यालयों में प्रवेश के लिए प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया 16 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। इसमें चयनित खिलाड़ी अंतिम चयन परीक्षा में शामिल होगें। अंतिम चयन, प्रक्रिया लखनऊ में आयोजित की जायेगी। खिलाड़ी कालेज की वेबसाइट sportscollegelko.in या khelsathi.in के जरिए दिनांक 15.02.2024 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु स्पोर्ट्स कालेज के उपरोक्त बेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।