सभी सम्मानित शिक्षक साथी अपना सहयोग सुनिश्चित कर लें वर्तमान सहयोग में वेबसाइट की गति थोड़ी धीमी है किसी भी ऑप्शन को खोलने के लिए 1 मिनट तक इंतजार करले तब तक अपना सहयोग पांचों खाते में बारी-बारी से करते जाएं उम्मीद है की कितनी भी वेबसाइट स्लो चलेगी तो आधे घंटे में सारे सहयोग पूर्ण हो जाएंगे दिवंगत शिक्षक परिवारों के लिए व अपनी वैधानिकता को बचाने के लिए भी थोड़ा प्रयास करके इस विजयदशमी के पर्व तक अपना सहयोग सुनिश्चित करलें जिससे आपको आगे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े अंतिम दिन अगर आप फोन करेंगे तो कोई भी शिक्षक साथी मुश्किल है कि आपकी सहायता कर पाए क्योंकि उस दिन वेबसाइट पर लोड और बढ़ जाएगा इसलिए अभी अपना सहयोग कर ले
यदि आपने सहयोग कर लिया है लेकिन किसी कारणवश आपकी रसीद 25 तक अपलोड नहीं हो पाई है तो उसके लिए आपको समय दिया जाएगा इसलिए अपना सहयोग करके रसीद अपने पास सुरक्षित रख लें।
किसी भी समस्या के लिए अपने ब्लॉक टीम, जिला टीम अथवा 9358652371 पर कॉल करें🙏🙏
अरुण सिंह कुशवाहा
प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी
टीचर्स सेल्फ केयर टीम
उत्तर प्रदेश