1. आप सभी सम्मानित जनों को बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म, व पाप पर पुण्य के प्रतीक विजय दशमी / दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनायें, मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम आप के सभी कष्टों को दूर करें व आप और आपके परिवार में अपार खुशियाँ प्रदान करें, जय जय सियाराम

आपका तुलाराम गिरि

जिला महामंत्री

विशिष्ट बी. टी. सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन

बलरामपुर l

2. यतो धर्मस्ततो जयः!

धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं!

यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है।

जय श्री राम!

निर्मल कुमार द्विवेदी

जिला मीडिया प्रभारी

वि0 बी0 टी0 सी0 बलरामपुर

विकास गैंडांस बुजुर्ग

दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है।
जो चलता है सत्य की राह पर,
वो विजय का प्रतीक बन जाता है।।
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस।
रावण की तरह आपके दुःखों का हो नाश।।
सभी साथियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आलोक शर्मा, एस.आर.जी. सदस्य /जिला संगठन मंत्री, उ. प्र. प्रा. शि. संघ बलरामपुर

जहाँ पिता की आज्ञा पर पुत्र सिंहासन त्याग वन को चल दे वहाँ दशहरा है।

जहाँ भाई भाई के आदर में कुटिया🎪 में रहकर खड़ाऊ से शासन करे वहाँ दशहरा है।

जहाँ पत्नी पति के लिए सोलह श्रृंगार त्याग वैराग्य धारण कर वन को चल दे वहाँ दशहरा है।

जहाँ मित्रता में मित्र को उसका खोया वैभव दिलाने के लिए मित्र जान जोखिम में डाल दे वहाँ दशहरा है।

जहां देवर माँ रुपी भाभी के श्री चरणों के अलावा कईं और का निगाह बान न हो वहाँ दशहरा है।

जहाँ मेरे भाई मेरे हिस्से की जमीन भी तू रखले मेरी इच्छा है कि आंगन में न दिवार उठे ये भाव हो वहाँ दशहरा है।

दशहरा महज़ विजय नहीं कर्तव्य है, मर्यादा है, त्याग है।
दशहरा मन, बुद्धि, चित्त और अंहकार को वश में करने का पर्व है।

राजारामचंद्रकी_जय🚩❤️🙇

Leave a Reply