परिषदीय बेसिक स्कूलों में 31 से 14 जनवरी तक विद्यालय अत्यधिक ठंड के चलते प्रत्येक वर्ष बन्द कर दिए जाते हैं। ये 15 दिन का अवकाश जून माह की गर्मियों की छुट्टियीं में से कम करके दिया जाता है। अतः अवकाश होने से पहले ही अध्यापकों को ये कुछ काम कर लेने चाहिए।

  1. UDISE PLUS में छात्रों का डेटा कम्प्लीट कर लें।
  2. DBT में आधार वेरिफिकेशन और छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लें
  3. ऐसे अभिभावकों को सूचित कर दें जिनके खाते सीड नहीं है कि सूचना DBT एप्प पर दिख रही है।
  4. MDM पंजिका को कम्प्लीट कर बैलेंस नोट कर लें।
  5. प्रपत्र ब को भी फोन में सेव कर लें।
  6. अप्रैल 2023 से दिसम्बर 2023 तक माहवार खाना खाने वाले छात्रों की कुल संख्या भी नोट कर लें।
  7. मानव सम्पदा में यदि कोई लीव पेंडिंग है तो उसको अप्रूव करा लें।
  8. छात्र छात्राओं को गृह कार्य दे दें।
  9. विद्यालय के खातों के विवरण को भी अपडेट कराते हुए मोबाइल में सुरक्षित रख लें।
  10. ऐसे अभिभावकों के मोबाइल नम्बर भी ले लें जिनके बच्चों के आधार कार्ड पेंडिंग है, जिससे उनसे लगातार संपर्क करते हुए कार्य कराते रहा जाए। इस तरह से ऐसे सभी कार्य पूर्ण कर लें जिससे कोई भी सूचना मांगे जाने पर तुरन्त उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Reply