टीमपहल-नाम विश्वास और पारदर्शिता का….
आज ही टीमपहल का हिस्सा बनें…
टीम पहल का सदस्य बनने हेतु रजिस्ट्रेशन का लिंक
न सदस्यता शुल्क
न व्यवस्था शुल्क
सब कुछ निःशुल्क
अब तक लगभग 87 लाख रुपये की मदद
प्रदेश की एकमात्र संस्था जहाँ शिक्षक अपने वेतन से सारी व्यवस्था चला रहे ।
टीम पहल की नियमावली
1— बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक , उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक , शिक्षामित्र , अनुदेशक साथ ही साथ अनुचर , क्लर्क तथा माध्यमिक विद्यालयों और एडेड विद्यालयों के अध्यापकगण के साथ ही समस्त अधिकारी वर्ग भी टीम पहल की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
2 — रजिस्ट्रेशन के 30 दिन के बाद ही आप टीमपहल में वैधानिक सदस्य माने जाएंगे ।
उदाहरण – अगर आप 30 अप्रैल को रजिस्टर्ड हैं , तो आप 30 मई से वैधानिक सदस्य माने जाएंगे ।
3 — अगर आपके रजिस्ट्रेशन के पश्चात 30 दिन के अंदर कोई सहयोग मांगा जाता है , तो इस स्थिति में सहयोग देना अनिवार्य है । इस बीच अगर कोई सहयोग नहीं मांगा गया , तो बिना सहयोग किये भी 30 दिन पश्चात आप वैधानिक सदस्य मान लिए जायेंगे।
4 — प्रत्येक सहयोग अनिवार्य हैं । लगातार सहयोग करने वाले साथी अगर किसी वजह से कभी 1 बार सहयोग न कर पाए , तो भी टीम पहल किसी विपरीत स्थिति में उनके परिवार को सहयोग करेगी, किन्तु इस दशा में… 👇👇👇
4(अ) — यदि कोई सहयोग नहीं कर पाता , तो अगली बार उस सहयोग को ऐड करते हुए सहयोग करें और इसकी जानकारी अपने जिला प्रभारी को दें । आपकी सदस्यता बरकरार रहेगी ।
और
4(ब) — अगर कोई सदस्य लगातार 2 बार सहयोग नहीं करता तो उसकी सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी और जब वो तीसरी बार ऐड करके सहयोग कर देता है , तो उसके 15 दिन बाद ही वो टीम पहल का वैधानिक सदस्य माना जायेगा ।
उदाहरण — अगर तीसरा सहयोग 15 अप्रैल को किया गया , तो 30 अप्रैल को ही वो वैधानिक सदस्य माना जायेगा , उसके पहले नहीं ।
5 — लगातार 3 बार सहयोग न करने वाले साथी को ये मानते हुए कि इस व्यवस्था में वह खुद को ढाल नहीं पा रहा । वेबसाइट से उसका नाम डिलीट करते हुए , उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी ।
6 — किसी भी भ्रम या विवाद की स्थिति में कोर टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
आज ही रजिस्ट्रेशन करें.
https://teampahal.com/registration.aspx
टीमपहल
उत्तर प्रदेश
8299290007
रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए यहां क्लिक करें