ऑडियो यहां सुनें

बहराइच
आज दिनांक 5 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद ईकाई बहराइच का द्विवर्षीय अधिवेशन/चुनाव विकास भवन बहराइच के सभागार में सभा अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रताप जी एवं संचालन पूर्व अध्यक्ष/संरक्षक/संयोजक रा. क.संयुक्त परिषद श्री आर सी चौधरी जी द्वारा किया गया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि परिषद के प्रदेश महामंत्री श्री शिव बरन यादव जी एवं बिशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष देवीपाटन श्री दिलीप चौहान जी रहे।
बैठक मे जनपद के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से समबद्ध संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री के साथ ही सैकड़ों की संख्या मे शिक्षक ,कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विशेष अतिथि के रुप मे जनपद बलरामपुर के का.संयोजक एन जे सी ए /जिला मंत्री बिशिष्ट बीटीसी श्री तुलाराम गिरी जी ,संयुक्त मंत्री शिवाकांत त्रिपाठी,सदस्य बृजेन्द्र दूबे आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अधिवेशन की शुरुआत अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन के साथ ही परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व .बी एन सिंह के चित्र माल्यार्पण कर की
अधिवेशन मे आए हुए समस्त संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री ने समस्यायें व विचार रखा
अतिथि, विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि का सम्बोधन हुआ तत्पश्चात पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया
अध्यक्ष पद पर इं नीरज वर्मा, मंत्री आर सी वर्मा, बरि उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, सम्प्रेक्षक श्रीमती कुसुम पांडे आदि पदाधिकारियों का चयन हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान द्वारा पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाया गयी।

Leave a Reply