सालों से पुरानी पेंशन का मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड में सबसे ऊपर चल रहा है। जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही यह मुद्दा अब आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। लाखों कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस बुढापे की सबसे मजबूत लाठी के बहाल होने की आशा जोह रहे हैं। कुछ राज्यों में तो यह लागूं भी की जा चुकी है। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश में इसे कब लागू किया जाएगा । धीरे धीरे यह मुद्दा अब जोर पकड़े हुए है।