बेसिक वारियर्स के महाआयोजन में खूब बरसे रन,अशोक की धारदार गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी ने दर्शको का मन मोहा, दो मुकाबलों में एक-एक कि बराबरी पर रही दोनों टीमें


बहु प्रतीक्षित बेसिक वारियर्स के महामुकाबले में आज पहले मुकाबले में कप्तान विनोद तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम की तरफ से केवल अशोक गौतम ने धुंआधार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 14 वें ओवर खेलते में केवल 112 रन पर टीम ढेर हो गयी। जवाब में कप्तान आशीष तिवारी ने सलामी बल्लेबाज पंकज पर भरोसा जताया जो उनके भरोसे पर खरे उतरे और ठोस शुरुआत देकर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बाकी बचे बल्लेबाजो ने मुकाबला अपने नाम करने में देरी नहीं लगाई हालांकि, अशोक गौतम और रिज़वान को खेलने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन टीम ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद जल्द ही दूसरा मैच शुरू हो गया जिसमें कप्तान पंकज सिंह ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इस बार बेसिक वारियर्स A के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और बेसिक वारियर्स B के बल्लेबाजो चलने नहीं दिया इस बार अभिषेक पांडे ने जबरदस्त बल्लेबाजी को इस प्रकार टीम निर्धारित ओवर में महज 85 रन बना सकी।
86 रनों के पीछे करने उतरे सलामी बल्लेबाज रिज़वान और अवधेश ने इस बार ठोस शुरुआत दी इनके जल्दी आउट होने के बाद मैदान में उतरे अशोके गौतम ने गेंदबाजो पर छक्कों की बरसात कर दी और मैच को 8 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया।
दोनों मुकाबले बहुत ही रोमांचक हुए जिनमें कोई भी मुकाबला एकतरफ नहीं हुआ। दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। मैच के बाद पूर्वी भोजन बाटी चौखा का आनंद लिया गया। आज हुई छक्कों की बरसात में अशोक गौतम ने लाजवाब छक्के मारे इसके बाद सुधांशु त्रिपाठी अभिषेक पांडेय, पंकज सिंह ने भी लम्बे-लम्बे छक्के जड़ आयोजन को लाजवाब बना दिया। सबसे लंबा छक्का सुधांशु के नाम रहा। जल्द ही एक और बड़ा आयोजन आज वाले मैदान पर ही खेला जाएगा।
धन्यवाद