सितम्बर महीने में टीपीएल 2024 प्रथम संस्करण की देखें प्रमुख विशेषताएं, महामंच पर अपनी छाप छोड़ने वाले 5 प्रमुख खिलाड़ी हैं कौन, क्या है द्वितीय संस्करण में सम्भावनाएं
माह सितम्बर में 15 से 17 अवकाश के दिनों में आयोजित टीपीएल के प्रथम संस्करण को दर्शक आज भी भूल नहीं पा रहे हैं। इसमें उन खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किये गए जो शायद कोई मंच न मिलने के कारण या आयु अधिक होने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ही नहीं कर पा रहे थे। पारिवारिक जिम्मेदारियां या छोटी मोटी चोटे बिमीरियाँ बेड़ियां बनी हुई थी। किन्तु जब खिलाड़ियों को पता चला कि सालों से जिस क्षण की प्रतीक्षा ये आंखें कर रही थी वो मंच अपने बीच के अध्यापक साथी ही देने वाले हैं तो आयु, चोट, शर्म आड़े नहीं आई और ऐसे खिलाड़ी मैदान में पहुँचे जिनके पैरों में रॉड डली होने के चलते भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया वो प्रतिभाएं पहुँची जिन्होंने अपने समय मे शानदार रिकॉर्ड बनाये थे किंतु क्रिकेट छोड़ चुके थे।
आइये जाने टीपीएल 2024 की क्या रही विशेषताएं। टीपीएल के लोगो, ड्रेस डिज़ाइन सभी अध्यापकों द्वारा ही तैयार किये गए थे। सभी टाई सीट, एनिमेटेड वीडियो, प्रेजेंटेशन इत्यादि भी अध्यापकों द्वारा ही तैयार की गई थी। लाइव टेलीकास्ट का प्रबंध, पिच निर्माण कमेंट्री सभी अध्यापकों द्वारा ही कि गयी थी जिसमें उन्होंने पेशेवर लोगों को भी कड़ी टक्कर दी थी।
टीपीएल प्रथम संस्करण में कुल 9 मैच हुए जिनमें 2178 रन बनें, 98 विकेट गिरे, 1194 गेंदें फेंकी गई, 175 चौके तथा 157 छक्के लगे। निजी पचासे 9 बार जड़े गए किन्तु कोई शतक नहीं लगा। 2 बार शतकीय साझेदारी और 9 बार 50 रनों की साझेदारियां हुई। इस फटाफट क्रिकेट में भी 3 मेडेन ओवर निकाले गए जो कि हर्रैया के अनुराग तिवारी, शिवपुरा के अंकुर यादव और बलरामपुर के राकेश ठाकुर द्वारा डाले गए थे। 493 डॉट गेंदे रहीं और 36 गगनचुम्बी कैच लपके गए।
खिलाड़ियों की बात की जाए तो तरुण, अंकुर यादव, अवधेश चौधरी, सुनील, सचिन मिश्र, प्रज्वल, शुभम सर, अभ्युदय सिंह, राकेश ठाकुर, ओम, ने दर्शकों पर विशेष छाप छोड़ी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच सबसे रोमांचक रहा जहां शिवपुरा ने पचपेड़वा के मुश्किल 143 रनों के लक्ष्य को मात्र 9 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था। सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का खिताब तरुण वर्मा को मिला। सबसे अचंभित कर देने वाली बात थी कि जिन टीमों के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया था उन्हीं टीमों में बीच फाइनल भी खेला गया।
कोई भी टीम कमजोर साबित नहीं हो पाई और कोई भी मैच नीरस नहीं रहा।
सबसे ज्यादा रन बलरामपुर टीम के सलामी बल्लेबाज ओम के बल्ले से निकले 161रन 240 स्ट्राइक रेट, सबसे ज्यादा विकेट गैंसड़ी के सागर ने 7 विकेट 10 की इकोनॉमी से चटकाये। छक्के लगाने के मामले में तरुण सबसे आगे रहे उन्होंने 17 गगनचुंबी छक्के लगाए दूसरे स्थान पर अंकुर व ओम रहे जिन्होंने 12-12 छक्के लगाए। टूर्नामेंट के मोस्ट वेलुबल खिलाड़ी अंकुर यादव 22 अंकों के साथ टॉप पर रहे। सर्वाधिक रन नेट रन रेट से रन बनाने वाली टीम शिवपुरा रही। इससे भी अधिक जानकारियां खिलाड़ी क्रिकहेरोज़ एप्प के माय टूर्नामेंट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
टीपीएल 2024 में कमिटी द्वारा किये गए प्रयासों की तारीफ न कि जाए तो शायद टूर्नामेंट अधूरा रह जायेगा। कमिटी द्वारा पानी भरे हुए ग्राउंड को मात्र 2 दिन में खेलने लायक ही नहीं बनाया बल्कि बड़े बड़े नामों को प्रायोजक के रूप में जोड़ने का कार्य भी कमिटी ने ही किया।
आगामी संस्करणों में खिलाड़ियों की भरमार होने की पूरी पूरी उम्मीद है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगामी संस्करण और भी भव्य होंगे।