सूबे में काफी समय बाद पुलिस भर्ती हेतु विज्ञापन आया तो युवाओं का सैलाब भर्ती में उमड़ पड़ा है। कोई अपनी दुकान छोड़ तैयारी में जुटा है तो कोई दूसरी सभी कोंचिंग छोड़ चुका है। सूबे के हर युवा का सपना होता है कि मैं भी अपने प्रदेश को पुलिस में रहकर सेवा दूँ। जहां दूसरे प्रदेश के लोग IAS PCS बनने की होड़ में रहते हैं वहीं उत्तर प्रदेश के युवा भले ही उस और ध्यान न देते हों लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवा देने का जज्बा दिल से जुड़ा हुआ है। आज भी उत्तर प्रदेश के लोग शान से वाहन पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखवाकर अपनी तारीफ में चार चांद लगाते हैं। परिवार से कोई एक भी उत्तर प्रदेश पुलिस में हो तो पूरे कुनबे का सीना चौड़ा हो जाता है।

भर्ती निकलने से युवाओ में जोश है क्योंकि फरवरी में ही परीक्षा भी होनी है तो लाखों युवा चयनित होने के लिए जबरदस्त तैयारी में जुट गए हैं। वहीं दूसरी और विभाग भी पूरी तैयारी में जुटा है अब देखना यह है कि किसकी कीमत चमकती है इस नव वर्ष में।