Spread the love

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग

23 एलनगंज, प्रयागराज-211002

पत्रांकः शि० से०आयोग / 514

/ अधियाचन / 2025-26

दिनांक : 10-06-2025

विज्ञप्ति/आवश्यक सूचना

एतद्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-02/2022 प्रवक्ता (पी०जी०टी०) की दिनांक 18 व 19 जून 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा आयोग के निर्णय के कम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब यह परीक्षा अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचारपत्रों एवं आयोग की वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से अतिशीघ्र दी जायेगी।

परीक्षा नियंत्रक

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें