उत्तर प्रदेश में सड़क परिवहन निगम के ६ क्षेत्रों में बस परिचालकों के 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, इन क्षेत्रों में लखनऊ मुरादाबाद अलीगढ ग़ज़िआबाद बरेली नॉएडा शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12TH पास के साथ ही CCC प्रमाणपत्र की भी आवश्यकता होगी। अलीगढ में २३९ पद मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, ग़ाज़ियाबाद, नॉएडा में क्रमशः ५५७, २८८, २५६, १४७ व १६२ पद खली हैं जिनके लिए आवेदन किया जाना है.
