Spread the love

विषयः- दिनांक 14 अगस्त, 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाये जाने के महोदय,

गत वर्ष की भाँति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े ऐसे लोगों की स्मृति में दिनांक 14 अगस्त, 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

2.

देश का विभाजन किसी विभीषिका से से कम कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ। इसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था; जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ हमें न सिर्फ भेद- भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।

  1. प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षों की भांति सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न आयोजनों / कार्यक्रमों के साथ दिनांक 14 अगस्त, 2024 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निम्नवत् है :-

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें