NJCA President Shri Tularam Giri ji said in an interview in the pre-scheduled meeting today that the reason for the major failure of the government’s public welfare policy is the non-resumption of old pensions. When the old pension has been restored in the legislature and judiciary, then why is the government not giving pension to the employees who work on all the policies determined from above and implement them on the ground? Shri Tularam Giri ji said that he will continue the movement till the old pension is restored.
NJCA के अध्यक्ष श्री तुलाराम गिरी जी ने आज पूर्वनिर्धारित बैठक में अपने एक साक्षात्कार में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीति की एक बहुत बड़ी असफलता का कारण पुरानी पेंशन बहाली न करना है। जब व्यवस्थापिका तथा न्यायपालिका में पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है तो ऊपर से निर्धारित सभी नीतियों के ऊपर कार्य करके उनको धरातल पर लागू करने का कार्य करने वाले कर्मचारियों को सरकार पेंशन क्यों नहीं दे रही है। श्री तुलाराम गिरी जी ने पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन करते रहने की बात कही।