सितम्बर में आयोजित परिषदीय विद्यालयों में NAT परीक्षा में जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के अच्छा प्रदर्शन न करने पर अध्यापकों से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। जिन विद्यालयों के छात्र छात्राओं के ग्रेड C D व E आये हैं उन विद्यालयों की सूची जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। देखें आदेश।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः गुण०वि०/NAT- 1/5893/2023-24 दिनांक 11 अगस्त, 2023 के अनुक्रम में कक्षा 1 से 3 एवं कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं भाषा में अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त करने हेतु त्रैमासिक मूल्याकंन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में दिनांक 13 एवं 14 सितम्बर को जनपद में परीक्षा आयोजित करायी गयी। जिसका परिणाम निपुण भारत पोर्टल पर अपलोड है। उक्त परिणाम के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि पत्र के साथ संलग्न सूची के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की अधिगम सम्प्राप्ति अत्यन्त न्यून है जिसके कारण में C, । D, एवं E श्रेणी के अन्तर्गत है। छात्र-छात्राओं की अधिगम सम्प्राप्ति अत्यन्त न्यून होने से स्पष्ट रुप से परिलक्षित होता है कि उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ द्वारा शासन / विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया जाता है कि उक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 01 सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक दिनांक 09.11.2023 में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जा है कि अपने विकासखण्ड के विद्यालयों में से न्यूनतम अधिगम सम्प्राप्ति के 10 विद्यालयों को गोद लेते हुए उसकी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए उक्त विद्यालयों को निपुण बनाये जाने हेतु विद्यालय वार पृथक-पृथक कार्ययोजना बनाते हुए अधोहस्तराक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए उक्त विद्यालयों को निर्धारित समयावधि में निपुण बनाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समयावधि में निपुण न होन की दशा में विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित आप सभी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जिसके लिए आप सभी स्वयं उत्तरदायी होगें