श्रावस्ती,
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा के विकास भवन सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मण्डल के सम्मानित अध्यक्ष / विशिष्ट शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष / चुनाव पर्यंवेक्षक / चुनाव अधिकारी श्री दिलीप चौहान जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में का. संयोजक ( NJCA )/ (जिला महामंत्री) विशिष्ट बी. टी. सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलरामपुर तुलाराम गिरि रहे, कार्यक्रम का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्रावस्ती के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव द्वारा किया गया।
अधिवेशन में जनपद श्रावस्ती के सभी विभागों के सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, डिप्लोमा इंजिनियर संघ, सफाई कर्मचारी संघ, कोषांगार संघ, पशु पालन विभाग,पेंशनर्स ऐसो आदि विभाग के सैकड़ों पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया एवं अपने विचार रखे।
दूसरे चरण मे वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
सर्वसम्मति से श्री अवधेश कुमार यादव (कोषागार विभाग) को पुनः अध्यक्ष एवं शिव प्रकाश सिंह (स्टेनो सी डी ओ) को मंत्री चुना गया साथ ओम प्रकाश सिंह (वन विभाग) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सलीम (स्वास्थ्य विभाग)को संप्रेक्षक चुना गया साथ ही श्रवण कुमार श्रीवास्तव ( पंचायती राज) को संयुक्त मंत्री चुना गया। अन्य पदो का चयन जिला कार्यकारिणी अपनी बैठक मे करेगी।
चुनाव उपरांत पर्यवेक्षक दिलीप चौहान ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और उपस्थित पदाधिकारीगणो ने सपथ लेकर कहा कि 2024 के चुनाव मे हम सब व हमारा परिवार उसी दल को अपना वोट करेगा जो पुरानी पेंशन बहाली का वादा करेगा भविष्य में पुरानी पेंशन व अन्य समस्याओं हेतु बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही गई,।
एन जे सी ए द्वारा आगामी दिनो मे हडताल करने की योजना पर विचार विमर्श किया गया इसी के साथ अधिवेशन का समापन हुआ, अधिवेशन में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, संदीप मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के त्रिभुवन शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के विजय कुमार वर्मा, सेवा निवृत पूर्व अध्यक्ष गुरुशरण पाठक, दिवाकर शुक्ल, ओ पी सिंह ,राकेश सिंह ,जाकिर हुसैन,सहित सैकड़ों सम्मानित संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी / कर्मचारी/शिक्षक उपस्थित रहे l

