जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जनपद गोंडा श्री वीरेंद्र मिश्र जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए बताया कि निदेशक बेसिक श्रीमती कंचन वर्मा ने 31 दिसम्बर तक प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है। देखें श्री वीरेंद्र मिश्र की पूरी पोस्ट

साथियों..

आज सुबह सबसे पहले हम सभी साथी माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी से मिलकर अपनी पीड़ा रखी गई माननीय जी ने सचिव महोदय को फोन कर प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा जिस पर सचिव द्वारा माननीय जी को आश्वासन दिया गया की सब कार्य पूर्ण है बस हम लोग पदोन्नति करने ही जा रहे है।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जी के आवास पर भी हम लोग पहुंचे लेकिन ,वह उस समय उपलब्ध नहीं थे।

इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल (जिसमे मैं स्वयं सामिल रहा) DG महोदया से मिलकर अपनी बात रखी ,महोदया ने बड़ी ही गंभीरतापूर्वक बात को सुनते हुए कहा पहले क्या हुआ हमसे मतलब नहीं, ३१ दिसंबर से पहले पदोन्नति हो जायेगी। अब आप सब को दुबारा नहीं आना पड़ेगा। दिए गए ज्ञापन को मार्क करके अपने पास रख लिया..!

तदुपरांत काफी देर तक बघेल सर से मिलने के लिए हम लोग उन्ही के कार्यालय पर मौजूद रहे परंतु ऑफिस में न होने के कारण बात न हो सकी।

आज का पूरा दिन पदोन्नति हेतु प्रयासों के ही नाम रहा।शेष सब ईश्वर के हाथ है।

कर्मण्य वाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन..!

वीरेंद्र मिश्र
जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोण्डा