श्रीमती नतशी जगात

प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक

कम्पोजिट ज्योरी, मसौली, बाराबंकी

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प०, लखनऊ के पत्रांक 2306 दिनांक 18.06.2024 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में बच्चों के नामांकन के साथ ही नामांकित बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति की समीक्षा प्रत्येक माह मा० मुख्यमंत्री शबोर्ड के माध्यम से एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक माह आहूत विभागीय समीक्षा बैठक में भी छात्र/छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा की जाती है। विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु समय-समय पर आपको निर्देशित भी किया गया है, किन्तु विद्यार्थियों की उपस्थिति में अत्यंत कमी होने के कारण मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में बाराबंकी जनपद की बैंक जुलाई 2025 में 75वीं आई, जिससे जिलाधिकारी महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए माह अगस्त 2024 में न्यूनतम उपस्थिति वाले विद्यालयों के समस्त स्टाफ पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए।

उक्त के सम्बंध में कार्यालय आदेश पत्रांक पी०एम० पोषण / उपस्थिति /5799-5805/2024-25 दिनांक 24-08-2024 द्वारा निर्देशित किया गया था कि माह अगस्त 2024 में छात्र उपस्थिति कम है. इसलिए उपस्थिति बढ़ाने हेतु व्यक्तिगत प्रयास करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा, किन्तु पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आपके विद्यालय में माह अगस्त 2024 में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति मात्र 52.00% रही।

उपरोक्त से स्पष्ट है कि आप द्वारा विभागीय आदेशों/ निर्देशों का अनुपालन न करते हुए अपने विद्यालय में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु कोई प्रयास नहीं किया, जिससे पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही परिलक्षित होती है, के दृष्टिगत एत‌द्वारा एक अस्थायी वेतन वृद्धि बाधित की जाती है।

Leave a Reply