समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में गुणवत्ता शिक्षा संवर्धन के अंतर्गत गतिविधियों के संचालनार्थ निम्नलिखित निर्देश एवं धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है-
- परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा – 1 से 8 तक के छात्र /छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के उपरांत रिपोर्ट कार्ड /अंक पत्र के मुद्रण हेतु धनराशि का प्रेषण ।
- UDISE – 2021-22 के नामांकन के आधार पर उच्च प्राथमिक एवं KGBV में प्रति छात्र / छात्रा ₹ 15.00 की दर से TLM निर्माण हेतु धनराशि का प्रेषण।
- शिक्षक संकुल विद्यालयों के लिए TLM निर्माण हेतु धनराशि का प्रेषण। उपर्युक्त तीनों गतिविधियों का विस्तृत निर्देश संलग्न है। अतः समयान्तर्गत निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
वित्तीय/ग्रांट सूचना
१. शिक्षक संकुल स्तर पर टी एल एम एवं बैठक आदि में व्यय हेतु यह 3000/- प्रति शिक्षक संकुल बजट जारी।
२. उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर टी एल एम आदि के व्यय हेतु 15/- प्रति छात्र की दर से बजट जारी।
३. वार्षिक परीक्षाफल व्यय हेतु 2/- प्रति छात्र की दर से प्रत्येक परिषदीय विद्यालय हेतु बजट जारी।